डोरा में फंदा पर झूला व्यक्ति
punjabkesari.in Thursday, Aug 11, 2016 - 07:24 PM (IST)

घुमारवीं: पुलिस थाना घुमारवीं के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सरयून चलैहली के गांव डोरा में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर जान दे दी। जानकारी के अनुसार जगत पाल (35) पुत्र हरिराम ने वीरवार को पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। जगत पाल एक गरीब परिवार से संबंध रखता था। इसके पिता की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। 2 माह पूर्व जगत पाल की माता की मृत्यु हुई थी। वह कैंसर रोग से पीड़ित थी। पूरा परिवार दिहाड़ी-मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता रहा है।
बताया जा रहा है कि मृतक जगत पाल पिछले कुछ दिनों से किसी बात को लेकर परेशान था। वीरवार को उसने किन्हीं कारणों से आत्महत्या कर ली। वह अपने पीछे पत्नी व 2 बच्चे छोड़ गया है। डीएसपी घुमारवीं अंजनि जसवाल ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर गई थी। पुलिस नेे शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।