पैंशन की टैंशन ने लोगों की नाक में किया दम

Tuesday, Oct 11, 2016 - 02:08 PM (IST)

बरठीं: हिमाचल प्रदेश में दशहरा व दीपावली जैसे त्यौहारों में पैंशन की टैंशन ने लोगों की नाक में दम कर दिया है। 2 माह से पैंशन नहीं मिलना परिवहन निगम के पैंशन भोगियों के लिए भारी परेशानी व समस्या का सबब बन चुका है।

अपनी जिंदगी के बेहतरीन 33 वर्षों तक परिवहन निगम को अपनी सेवाएं देने वाले प्रदेशभर के लगभग 5 हजार परिवहन कर्मचारी आज पैंशन तक के लिए मोहताज हो चुके हैं। किस्सा यह है कि इन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समय पर पैंशन न मिलने के लाले पड़ चुके हैं।

परिवहन पैंशनर्ज में संगठन के प्रधान कृष्णु राम ठाकुर, उपाध्यक्ष लेखराम, सचिव प्रेम लाल ठाकुर, गोरख राम, कर्म सिंह, प्रीतम चंद, सतपाल, श्रीराम शर्मा, कुलदीप चंद, होशियार सिंह, प्रेम चंदेल, प्रताप सिंह व रमेश सहित जिला के अन्य दर्जनों पैंसनर्ज ने बताया कि उनकी पैंशन 2 माह से लटकी पड़ी है। पैंशन समय से न मिलना तथा महीनों तक ब्रेक लगना आम बात हो चुकी है। हद तो तब हो गई है जब उन्हें प्रसिद्ध पर्वों व त्यौहारों पर भी पैंशन जैसे बुनियादी हक के लिए दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर होना पड़ रहा है।