क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे पंचायत चौकीदार

Wednesday, May 25, 2016 - 10:24 PM (IST)

बिलासपुर: पंचायत चौकीदार यूनियन बिलासपुर ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को डीसी कार्यालय परिसर में क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी। बुधवार को क्रमिक भूख हड़ताल पर सुनील कुमार, चिरंजी लाल व डिंपल कुमार बैठे। यूनियन के जिला प्रधान देवी राम ने बताया कि पंचायत चौकीदारों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार को पहले ही अल्टीमेटम दे दिया था लेकिन इसके बावजूद प्रदेश सरकार ने उनकी मांगों को पूरा करने के लिए कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाए जिस कारण उन्हें क्रमिक भूख हड़ताल करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

 

देवी राम ने बताया कि यदि सरकार ने अब भी पंचायत चौकीदारों की मांगों को पूरा नहीं किया तो पंचायत चौकीदार अपने हक के लिए आमरण अनशन करने से भी गुरेज नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी मांग है कि 8 वर्ष तक का सेवाकाल पूरा कर चुके पंचायत चौकीदारों को पार्ट टाइम व 8 से 15 वर्ष तक का सेवाकाल पूरा कर चुके पंचायत चौकीदारों को दैनिक भोगी बनाया जाए तथा 15 वर्ष से ऊपर का सेवाकाल पूरा कर चुके पंचायत चौकीदारों को नियमित किया जाए।