यहां ब्लास्टिंग से भूकंप जैसा माहौल

Tuesday, Jul 26, 2016 - 11:52 AM (IST)

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में ए.सी.सी. बरमाणा विस्थापित एवं प्रभावित समिति के एक शिष्टमंडल ने सोमवार को समिति के प्रधान अधिवक्ता भगत सिंह वर्मा की अगुवाई में डी.सी. बिलासपुर को एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में समिति ने कहा है कि सीमैंट कंपनी द्वारा अपने खदान क्षेत्र में की जा रही अवैज्ञानिक ब्लास्टिंग से खदान के क्षेत्र के साथ लगते गांवों बलोह, धौनकोठी, कुनणू व जमथल के ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि अवैज्ञानिक तरीके से की जा रही ब्लास्टिंग से इन गांवों के लोगों को रोजाना ध्वनि व वायु प्रदूषण से दो-चार होना पड़ रहा है।

भारी ब्लास्टिंग से लोगों के घरों व गऊशालाओं में दारारें आ चुकी हैं। ब्लास्टिंग के समय ऐसा प्रतीत होता है कि मानों क्षेत्र में भूकंप आ गया हो। लोगों के पुश्तैनी रास्ते और प्राकृतिक जल स्रोत खदान क्षेत्र में समा गए हैं। इन्हें बहाल करने के लिए कंपनी ने कोई प्रयास आज तक नहीं किए हैं।