बरठीं बस स्टॉप बना तालाब, सैंकड़ों लीटर बेकार बह रहा पानी

Sunday, Nov 22, 2015 - 12:22 PM (IST)

करलोटी: औरों को नसीहत खुद मियां फजीहत, वाली कहावत आई.पी.एच. विभाग की लचर कार्यप्रणाली पर बिल्कुल स्टीक बैठती है।


विभाग द्वारा पानी के स्रोतों के नजदीक बोर्ड लगाकर लोगों को नसीहत तो बखूबी दी जा रही है कि पानी अनमोल है इसे बेकार न गवाएं, लेकिन लोगों को पानी की कीमत समझाने वाला आई.पी.एच. विभाग खुद पानी की कीमत को लेकर कितना जागरूक व सजग है, इसका जीता जागता उदाहरण विकास खंड झंडूता की ग्राम पंचायत बरठीं के बाजार में बस स्टॉप पर सरेआम देखा जा सकता है। 


कीचड़ से भरा बरठीं बस स्टॉप, राहगीर परेशान
आई.पी.एच. विभाग की पाइपें लीक होने से बरठीं बस स्टॉप पूरी तरह तालाब में तबदील हो चुका है। लोगों को समस्या के कारण सड़क पर पैदल सफर करना गले की फांस बन चुका है लेकिन क्या मजाल कि आई.पी.एच. विभाग के कर्मचारियों की नजर इस तालाब में तबदील हुई सड़क पर जरा भी पड़ी हो। गौर रहे कि राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक पाठशाला बरठीं में हजारों की तादाद में बच्चे पढ़ने जाते हैं, घर से भले ही मां-बाप अपने बच्चों को वर्दी पहनाकर स्कूल भेजते हैं लेकिन बरठीं बस स्टॉप पर बस से उतरकर बच्चे जब अपना स्कूल संबंधी सामान खरीदने बाजार में निकलते हैं तो सड़क पर गंदे पानी के कारण उनके कपड़े और जूते गंदगी से भर जाते हैं, जिस कारण बच्चों को स्कूल जाने की बजाय अपने घरों को वापस लौटना पड़ता है।