ट्रक आप्रेटरों ने फूंका निगम के सीएमडी का पुतला

Sunday, Feb 07, 2016 - 12:21 AM (IST)

बिलासपुर: भूतपूर्व सैनिक व आश्रित ट्रक आप्रेटर संघर्ष समिति बरमाणा की हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही संघर्षरत ट्रक आप्रेटरों ने सीमैंट ढुलाई डिमांड का बहिष्कार किया। समिति के संयोजक तिलक राज ठाकुर ने बताया कि निगम प्रशासन ट्रक आप्रेटरों द्वारा अपने हकों के लिए की जा रही हड़ताल को अलोकतांत्रिक तरीके से तोडऩे का प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रक आप्रेटरों की गाडिय़ों को ब्लैक लिस्ट किए जाने के नोटिस दिए जा रहे हैं। इसी प्रकार का एक नोटिस जानकी देवी को दिया गया है।

 

ट्रक आप्रेटरों ने शनिवार को बरमाणा में निगम प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की तथा निगम के सीएमडी का पुतला भी फूंका। तिलक राज ठाकुर ने कहा कि ट्रक आप्रेटर निगम प्रशासन द्वारा अपनाए जा रहे ओछे हथकंडों से डरने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें प्रदेश सरकार पर पूरा विश्वास है तथा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के समक्ष सदर विधायक बंबर ठाकुर व 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष राम लाल ठाकुर ट्रक आप्रेटरों की समस्याओं को जोरदार तरीके से रखकर उन्हें हल करवाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप कर ट्रक आप्रेटरों को न्याय दिलवाने की गुहार भी लगाई है।