कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों में नए चेहरे उतारे

Monday, Jun 05, 2017 - 05:46 PM (IST)

बिलासपुर : आल इंडिया सोनिया गांधी एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव एवं पूर्व इंटक महासचिव भगत सिंह वर्मा ने कांग्रेस आलाकमान से प्रदेश के उन विधानसभा क्षेत्रों में नए चेहरे उतारने की वकालत की है जहां पर पिछले काफी समय से कांग्रेस का उम्मीदवार जीत हासिल नहीं कर पाया है। यहां आयोजित पत्रकारवात्र्ता में भगत सिंह वर्मा ने कहा है कि श्रीनयनादेवी विधानसभा क्षेत्र में भी कांग्रेस को पिछले 2 विधानसभा चुनावों में हार का मुंह देखना पड़ा है। उन्होंने दावा किया कि यदि कांग्रेस आलाकमान यहां पर किसी नए चेहरे को मैदान में उतारता है तो यहां पर कांग्रेस उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मोदी लहर आगामी विधानसभा चुनावों में नहीं चलेगी। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने शासनकाल में हर वर्ग को लाभान्वित करने की योजना बनाई हैं जबकि केंद्र की मोदी सरकार ने लोगों को सब्जबाग दिखाकर लोकसभा में जीत हासिल की थी। केंद्र की मोदी सरकार अपने 3 साल के शासनकाल में न तो महंगाई को कम कर पाई है और न ही देश के 2 करोड़ लोगों को अपने चुनावी वायदे के तहत नौकरी ही दे पाई है। इस अवसर पर सतपाल शर्मा व शैलेंद्र भड़ोल आदि भी मौजूद रहे।