फोरलेन के द्वितीय चरण की राशि शीघ्र होगी जारी : अनुराग

Sunday, Feb 07, 2016 - 10:42 PM (IST)

बिलासपुर: बिलासपुर में आयोजित हुई विशेष बच्चों की राष्ट्रीय फ्लोरबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह में विशिष्टातिथि के रूप में शिरकत करने बिलासपुर आए सांसद अनुराग ठाकुर ने खेलों के लिए बिलासपुर आने वाले खिलाडिय़ों के लिए एक बड़ा छात्रावास बनवाने की जिम्मेदारी ली है। यदि केंद्र सरकार के पास ऐसे छात्रावास की कोई योजना नहीं हुई तो सांसद व एचपीसीए का अध्यक्ष होने के नाते उनका वायदा है कि विश्वकप से जो भी कमाई होगी उससे बिलासपुर में कम से कम 100 खिलाड़ी बच्चों के ठहरने की स्थायी व्यवस्था कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन के प्रथम चरण का निर्माण अब लगभग पूरा होने को है।

 

नेरचौक से आगे मनाली तक फोरलेन के द्वितीय चरण के लिए भी राशि उपलब्ध करवाने के लिए उन्होंने केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से अनुरोध किया है तथा केंद्रीय मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि मनाली तक फोरलेन निर्माण कार्य के लिए आवश्यक राशि शीघ्र ही जारी कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने बिलासपुर होते हुए लेह तक टे्रन पहुंचाने के कार्य के लिए 165 करोड़ रुपए की पहली किस्त दे दी है लेकिन अब रक्षा मंत्रालय भी इस रेल मार्ग के निर्माण के लिए 1 हजार करोड़ रुपए लेने की कोशिश कर रहा है।