Watch Video: मां नैना देवी का चढ़ावा रोकेगा भ्रूण हत्या

Sunday, Jul 24, 2016 - 11:12 AM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम): मां के दरबार में चढ़ने वाला चढ़ावा बिलासपुर जिला में बेटी बचाने के नेक काम में लगेगा। प्रशासन ने नैना देवी और आस पास की पंचायतों में लिंगानुपात सुधारने के लिए मुस्कान योजना शुरू की है जिसका मकसद भ्रूण हत्या रोकना है। योजना के तहत बेटी होने पर प्रशासन 200 रुपए आरडी शुरू करेगा जिसके बाद बच्ची के मां-बाप उसे आगे बढ़ाएंगे।


जिला प्रशासन इससे पहले भी बेटियों के लिए शगुन योजना शुरू की थी। साल 2007 में शुरू हुई इस योजना के तहत 2322 गरीब लड़कियों के शादी के लिए मदद दी गई है। मंदिर न्यास की तरफ से इस योजना के तहत अब तक 1 करोड़ 16 लाख रुपए दिए जा चुके हैं।