बिलासपुर में 106 मरीज कैंसर से पीड़ित

Sunday, Feb 04, 2018 - 04:29 PM (IST)

बिलासपुर : विश्व कैंसर दिवस पर क्षेत्रीय अस्पताल में जिला चिकित्सा अधिकारी वी.के. चौधरी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. वंदना ने प्रशिक्षु छात्राओं को संबोधित करते हुए कैंसर के लक्षण, कैंसर होने के कारण तथा उससे बचने के उपायों की जानकारी दी। इसके अलावा आम जनता से आह्वान किया कि कैंसर से बचने के लिए लोगों को नशीले पदार्थों से दूर रहना चाहिए। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि जिला बिलासपुर में कैंसर से पीड़ित रोगियों की संख्या लगभग 106 है तथा प्रतिमाह लगभग 30 मरीज अपना इलाज करवाने के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचते हैं जिनमें महिलाओं की संख्या अधिक है।

कैंसर रोगियों का नि:शुल्क उपचार किया जाता है
डा. वंदना शर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय चिकित्सालय में कैंसर रोगियों का नि:शुल्क उपचार किया जाता है तथा उन्हें मुफ्त में दवाइयां भी दी जाती हैं। विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में प्रशिक्षु नर्सों द्वारा एक रैली भी निकाली गई जिसे जिला चिकित्सा अधिकारी वी.के. चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिला कैंसर कार्यक्रम अधिकारी डा. सतीश व नॄसग ट्रेनिंग सैंटर की प्रधानाचार्या नीरज वर्मा सहित अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा। रैली में साक्षी, अंकिता, निष्ठा, अनीशा व नीलम सहित सभी प्रशिक्षु छात्राओं ने भाग लिया।