चोरों ने डिप्टी कमिश्नर के घर को बनाया निशाना, 15 लाख के जेवरात, कैमरा एवं लैपटॉप ले हुए फरार

punjabkesari.in Monday, Feb 07, 2022 - 04:09 PM (IST)

पटनाः बिहार में चोरों ने आतंक मचा रखा है। आए दिन बेखौफ अपराधी बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना का है, जहां चोरों ने डिप्टी कमिश्नर के घर को निशाना बनाते 15 लाख रुपए से अधिक के जेवरात एवं अन्य सामान चुरा लिया।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के दानापुर के गोला रोड स्थित बैंक कॉलोनी की है। बताया जा रहा है कि वाणिज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर वीरेंद्र कुमार सिंह तीन दिन पहले परिवार सहित अपनी बहन से मिलने चित्तरंजन गए थे। जब सोमवार को वे लोग वापिस लौटे तो घर का दरवाजा टूटा हुआ था। छानबीन करने के बाद पता चला कि घर से सोने के गहने, कैमरा और लैपटॉप गायब हैं।

वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही दानापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई और आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News