पूर्णिया के DM ने शुरू किया 'किताब दान' अभियान, जिले में अब तक खोले 152 पुस्तकालय

Sunday, Aug 29, 2021 - 01:48 PM (IST)

पूर्णियाः बिहार में पूर्णिया जिले के जिलाधिकारी राहुल कुमार ने लोगों को एक नई दिशा दिखाने के लिए 'किताब दान' अभियान की शुरुआत की है। डीएम की इस अनूठी पहल को लोगों का जबरदस्त समर्थन मिला रहा है। अब तक हजारों लोगों ने एक लाख पुस्तकें दान में दी हैं।

बता दें कि दान में मिली एक लाख पुस्तकों से ग्रामीण इलाकों में अब तक 152 पुस्तकालय खोले जा चुके हैं जबकि अगले माह तक 30 और पुस्तकालय खोले जाने की तैयारी है। पूर्णिया के डीएम राहुल कुमार स्वयं इस अभियान की मॉनिटरिंग करते हैं। उन्होंने बताया कि 'किताब दान' अभियान को लेकर पांच सितंबर को विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

एक निजी न्यूज चैनल के साथ बातचीत में डीएम ने कहा कि जिले में इस अभियान का काफी असर हो रहा है। ग्रामीण इलाके के लोगों को पुस्तकालयों में बैठकर पढ़ने का मौका मिल रहा है। इसके साथ ही उन्होंन लोगों से अपील की कि वे अपने घरों में रखी पुस्तकों को दान करें ताकि दूसरे लोग भी इसका फायदा उठा सकें।

Content Writer

Ramanjot