VIDEO: ‘वो लोग जो गुलछर्रे उड़ा रहा है... हमको अलग कर दीजिए’, भारत बंद के विरोध में बोले जीतन राम मांझी
punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2024 - 03:56 PM (IST)
पटना: जीतन राम मांझी(JitanRam Manjhi) ने कहा कि संपन्न दलित यह झूठ फैला रहे हैं कि आरक्षण खत्म करने की साजिश हो रही है। आजादी के 76 साल बाद जो संपन्न दलित हैं, वे ही आरक्षण के बल पर 95% नौकरी और तमाम सुविधाओं का लाभ लेते रहे।