अवैध कटान करने वालों की खैर नहीं

punjabkesari.in Monday, Dec 11, 2017 - 02:30 PM (IST)

बंगाणा : भरमौत डी.पी.एफ. जंगल में वन विभाग के जंगल में अवैध खैर कटान की जांच करने को सर्च अभियान रविवार को भी जारी रहा। इस दौरान विभागीय कर्मियों की गठित 4 टीमें जंगल क्षेत्र में छानबीन करने को जुटी रहीं। जंगल की कंटीली झाडिय़ों के बीच वन कर्मियों को सर्च अभियान करने में परेशानी हो रही है। हैरत की बात है कि वन काटुओं की भरमौत के डी.पी.एफ. जंगल के खैर के पेड़ों पर नजर कैसे पड़ी। जहां पर पैदल पहुंचना भी आसान काम नहीं है। 

विभाग को सफलता नहीं मिली
इस संबंध में डिप्टी रेंजर अजीत कुमार ने बताया कि रविवार को भरमौत जंगल में विभाग की टीमों ने खैर कटान की जांच की, जिसमें विभाग को जंगल में और कटान नहीं होने की कोई सफलता नहीं मिली है। वन विभाग ने जंगल से काटे गए 14 खैर के पेड़ों के करीब 92 मोच्छों को ढुलान करवाकर वन परिक्षेत्र कार्यालय पहुंचाया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News