अवैध कटान की जांच को लेकर वन विभाग जुटा

punjabkesari.in Friday, Dec 08, 2017 - 03:02 PM (IST)

बंगाणा : कुटलैहड़ क्षेत्र के तहत भरमौत के जंगल में खैर के पेड़ों का अवैध कटान का मामला सामने आने से वन माफिया के सक्रिय होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। डी.पी.एफ. जंगल से वन विभाग को 14 खैर के पेड़ कटे मिले थे और उक्त खैर के मौछे झाड़ियों के बीच छिपाकर रखे हुए थे। इसकी जांच करने में विभागीय कर्मी जुटे हुए हैं। भरमौत का डी.पी.एफ. जंगल क्षेत्र सड़क से करीब 2 से 3 कि.मी. की दूरी पर है, वहां पर पैदल जाना भी कोई आसान नहीं है। स्थानीय लोगों ने बताया कि  उक्त क्षेत्र में खड्ड के बीच एक रोड भी निकाला गया है।

सरकारी जंगलों में अवैध कटान का मामला सुर्खियों में रहा
वन विभाग के कर्मी उक्त रोड की सूचना से अनभिज्ञ थे जिस पर कर्मियों ने उक्त क्षेत्र का दौरा करके स्थिति का जायजा लिया। वीरवार को स्थानीय लोगों के साथ भरमौत जंगल क्षेत्र का मीडिया ने भी दौरा किया। गत वर्ष भी कुटलैहड़ विस क्षेत्र के सरकारी जंगलों में अवैध कटान का मामला काफी सुर्खियों में रहा था जिसके बाद कुछ मामले भी पकड़े गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News