गरीब बच्चो की सहायता को आगे आए सोलन के हजारों हाथ

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2017 - 01:01 PM (IST)

सोलन(चिन्मय):सोलन में सर्दी बढ़ने के साथ ही गर्म कपड़ों की आवश्यकता हर वर्ग और हर उम्र के लोगों को पड़ती है। लेकिन कई ऐसे भी लोग हैं जो केवल 2 वक्त की रोटी कमाने के अलावा अपने बच्चों को पढ़ाने का खर्च बढ़ी मुश्किल से उठा सकते हैं। ऐसे में बच्चों को स्कूल वर्दी के लिए स्वेटर और जूते खरीदना उनके लिए सम्भव नहीं है।जिसका कोई नहीं उसका खुदा होता है। ऐसा ही एक मामला सोलन के रबोन प्राथमिक स्कूल में पेश आया। जहां स्कूली छात्रों की मदद के लिए शहर के कई लोग सामने आए। स्थानीय निवासी मुकेश गुप्ता के प्रयास के कारण कई लोग आगे आये और स्कूली छात्रों को स्वेटर और जूते बांटे गए।
PunjabKesari

 

सोशल मीडिया के जरिए बच्चों की सहायता
मुकेश गुप्ता ने कहा कि उन्हें मालूम पड़ा कि स्कूली छात्रों को सर्दियों के लिए गर्म कपड़े नहीं हैं। जिसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए लोगों से इस कार्य के लिए अपील की और काफी संख्या में लोगों ने इस नेक कार्य में अपना योगदान दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News