हिमाचल के इस सितारे ने संगीत की दुनिया में 25 देशों के कलाकारों को पछाड़ा (PICS)

punjabkesari.in Wednesday, Aug 31, 2016 - 04:20 PM (IST)

नाहन (सिरमौर): बॉलीबुड की दुनिया में अपनी खूरसूरत आवाज देने वाले प्लेबैक सिंगर मोहित चौहान दुनिया भर में धमाल मचा रहे हैं।


जानकारी के मुताबिक जर्मनी में आयोजित डंफ-बामा म्यूजिक अवार्ड-2016 (बेस्ट एप्पल म्यूजिक अवार्ड) में मोहित चौहान ने दो अवार्ड हासिल किए हैं। बेस्ट मेल एक्ट और इंटरनैशनल मेल एक्ट अवार्ड लेकर मोहित ने संगीत की दुनिया में विश्व के 25 देशों के कलाकारों को पछाड़ दिया है। 


बता दें कि पहले संगीत और फिर वोटिंग के जरिए मोहित चौहान भी हंबर्ग में हुए फाइनल राऊंड तक पहुंचे। वहां पर उन्हें मेल कैटागिरी में 2 अवार्ड मिले। यह अवार्ड उसके जीवन में खास मायने रखते हैं। गौरतलब है कि मोहित चौहान हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नाहन के रहने वाले हैं। यह अवार्ड प्राप्त कर उन्होंने हिमाचल का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि इस अवॉर्ड के लिए उन्हें हिमाचल, भारत और दुनियाभर से वोटिंग हुई। इस अवॉर्ड के लिए 25 देशों के कलाकार पहुंचे थे जिनमें स्पेन, अमेरिका, इंग्लैंड, रशिया आदि शामिल हैं। 27 अगस्त को उन्हें यह अवॉर्ड मिला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News