समर वैकेशन स्कूलों की डेटशीट जारी

punjabkesari.in Saturday, Feb 13, 2016 - 12:56 AM (IST)

शिमला: सर्व शिक्षा अभियान ने समर वैकेशन स्कूलों की पहली से सातवीं तक की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। 14 मार्च से इन स्कूलों में पहली से चौथी तक की परीक्षाएं शुरू की जाएंगी जबकि छठी व सातवीं कक्षाओं की परीक्षाएं 10 से 19 मार्च तक चलेंगी। सर्व शिक्षा अभियान ने इन स्कूलों को आदेश दिए हैं कि यह परीक्षाएं 10:30 बजे से ली जाएं। छात्रों को प्रश्न पत्र पढऩे के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाए।
 इस दौरान एसएसए ने स्कूल प्रशासन व बीआरसीसी व सीआरसीसी को 15 अप्रैल तक बच्चों की ऐससमैंट रिपोर्ट भेजने को कहा है ताकि परिणामों में देरी न हो।

 

यह होगी डेटशीट
14 मार्च को पहली, दूसरी कक्षा का हिन्दी, 15 मार्च को अंग्रेजी, 16 को हिसाब व 17 को ईवीएस का पेपर लिया जाएगा। इसके अलावा तीसरी कक्षा का 14 मार्च को हिन्दी, 15 मार्च को अंग्रेजी, 16 को ईवीएस व 17 को हिसाब का पेपर लिया जाएगा, वहीं चौथी कक्षा का 14 मार्च को हिन्दी, 15 मार्च को हिसाब, 16 को अंग्रेजी व 17 को ईवीएस का पेपर लिया जाएगा। 10 मार्च को छठी कक्षा का संस्कृत, 11 को हिन्दी, 14 को साइंस, 15 को अंग्रेजी, 16 को योग अवाम हिमाचल की संस्कृति, 17 को हिसाब, 18 को ड्राइंग व 19 मार्च को एसएसटी का पेपर होगा। इसी तरह सातवीं कक्षा का 10 मार्च को संस्कृत का पेपर लिया जाएगा जबकि 11 को हिन्दी, 14 को एसएसटी, 15 को हिसाब, 16 को योग अवाम हिमाचल की संस्कृति, 17 को साइंस, 18 को ड्राइंग व 19 मार्च को अंग्रेजी का पेपर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News