जानें कब-कब हिमाचल प्रदेश में आई बीजेपी की सरकार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 19, 2017 - 05:24 PM (IST)

हिमाचल डेस्कः बीजेपी पार्टी के सीएम उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल सुजानपुर से कांग्रेस नेता राजिंद्र राणा से अपनी सीट हार गए, लेकिन बाकी नेताओं ने 68 सीटों में से 44 सीटों पर कब्जा करके सरकार बनाई। चुनाव परिणाम आने से पहले बीजेपी ने दावा किया था कि वह लगभग 68 सीटों में से 50-52 सीटों पर कब्जा करेंगी। उनका यह दावा सही साबित तो नहीं हुआ लेकिन उन्होंने 44 सीटों पर कब्जा करके चाैथी बार सत्ता हासिल की।  आइए जानें, कब-कब हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार ने सत्ता संभाली-

साल 1990 में पहली बार संभाली थी सत्ता 
विधानसभा चुनाव 1985 में बीजेपी को कांग्रेस से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन 1990 में हुए चुनावों में बीजेपी ने जोरदार वापसी की आैर पहली बार प्रदेश में अपनी सरकार बनाई। वर्ष 1990 में भाजपा ने जनता पार्टी के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन कर 51 सीटों पर चुनाव लडा था और उसे 46 सीटे मिली थी। जनता पार्टी को 11 सीटें मिली। इसी के साथ भाजपा- जनता पार्टी की गठबंधन सरकार गठित हुई। उस दौरान कांग्रेस को मात्र 8 सीटें मिली थी। चुनावों में तीन निर्दलीय भी जीते थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री शांता कुमार बने, जिन्होंने पालमपुर से चुनाव जीता था।
PunjabKesari
1998 में दूसरी बार बनाई अपनी सरकार 
साल 1993 में 68 सीटों पर हुए चुनावों में बीजेपी सिर्फ 8 सीटें निकालने में सफल रही। कांग्रेस ने 52 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई। बीजेपी पार्टी ने मिली इस हार से सबक लेते हुए 1998 में हुए चुनावों में वापसी की। बीजेपी ने प्रदेश में दूसरी बार सत्ता में वापसी की और प्रेम कुमार धूमल मुख्यमंत्री बने। धूमल ने पहली बार मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली। उन्होंने वामसन की सीट पर चुनाव लड़ा था। 6 मार्च 2003 तक अपनी जिम्मेदारी निभाई।

2007 में फिर लौटी बीजेपी 
प्रदेश की जनता ने 30 दिसंबर 2003 में कांग्रेस को चुना लेकिन उन्होंने 2007 में फिर से बीजेपी की सरकार में विश्वास रखा और उन्हें एक बार फिर मौका दिया। इस बार प्रदेश में 90.78% रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ, जिसमें 43.78% मतदान बीजेपी के पक्ष में रहा और प्रेम कुमार धूमल दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। बीजेपी ने 68 सीटों पर चुनाव लड़ा और 41 सीटें जीतकर चाैथी बार अपनी सरकार बनाई। इस दाैरान कांग्रेस सिर्फ 23 सीटे हासिल की थीं।
PunjabKesari
अब 2017 में भी बीजेपी की जीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर अब हिमाचल में हुए 2017 चुनावों में भी देखने को मिली। बीजेपी ने इस बार कांग्रेस को बुरी तरह से हराकर पांचवी बार राज्य में सरकार बनाई। बीजेपी ने 68 में से 44 सीटों पर कब्जा किया, जबकि कांग्रेस ने 21 आैर अन्य को 3 सीटें प्राप्त हुईं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News