सूखे की मार ने बढ़ाई किसानों की चिंता, सता रहा फसल बर्बाद होने का डर

punjabkesari.in Saturday, Nov 11, 2017 - 01:26 PM (IST)

सोलन : सोलन जिला में मानसून लौटने के बाद अभी तक एक बार भी बारिश नहीं हुई है। बारिश न होने के कारण सूखे की स्थिति बनी हुई है और इससे जिला सोलन के किसानों की चिता बढ़ती जा रही है। यदि 15 नवम्बर तक बारिश नहीं होती तो यहां रबी की बुआई में देरी होगी। बारिश न होने के कारण  सोलन जिला में कृषि योग्य भूमि पर रबी की बुआई का काम शुरू नहीं हो पाया है, केवल सिंचित क्षेत्रों में ही रबी फसलों की बुआई किसान कर पा रहे हैं। यही नहीं, इस सूखी ठंड के कारण लोग वायरल की चपेट में आ गए हैं और आने वाले दिनों में यही स्थिति बनी रही तो पेयजल योजनाओं पर भी संकट आ सकता है।

सूखी ठंड से बीमारियां बढ़ीं
जिला सोलन में बारिश नहीं हो रही और सुबह-शाम ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इस सूखी ठंड से लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। सूखी ठंड की वजह से लोग जुकाम, खांसी, सर्दी-सिरदर्द, बुखार व अप्पर रेस्परेटरी ट्रैक इन्फैक्शन (यू.आर.टी.आई.) जैसे वायरल रोग की चपेट में आ रहे हैं। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में इन दिनों इस तरह के रोगियों की संख्या बढ़ गई है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. महेश गुप्ता ने बताया कि सोलन अस्पताल में प्रतिदिन करीब 100 से अधिक रोगी जुकाम, बुखार, सर्दी व सूखी ठंड से होने वाले वायरल रोग से ग्रस्त आ रहे हैं। इनमें बच्चों की संख्या अधिक रहती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News