बर्फबारी के लिए अब भगवान का आसरा, देवताओं की शरण में ग्रामीण

punjabkesari.in Friday, Jan 19, 2018 - 11:20 AM (IST)

मनाली (सोनू): मौसम की बेरूखी के चलते घाटी के किसान व बागवान परेशान हो उठे हैं। बागवानों ने प्रूनिंग, कांट छांट, खाद गोबर संबंधित सभी काम निपटा लिए हैं लेकिन बारिश व बर्फबारी न होने से सभी की चिंताएं बढ़ गई हैं। बर्फबारी न होने से एक ओर जहां बागवान परेशान हैं वहीं दूसरी ओर मनाली का पर्यटन व्यवसाय भी ठप्प होने लगा है। बर्फबारी व बारिश की फरियाद लेकर मनाली घाटी के लोग आज तक्षक नाग व फाईया नाग की शरण में पहुंचे। बागवानों ने बताया कि जिस तरह से मौसम खुश्क चल रहा है, इससे नकदी फसल सेब, प्लम, नाशपाती पर विपरीत असर पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि बर्फ न पड़ने से स्केल व बिलू एफेड की बीमारी का डर भी सता रहा है। दूसरी ओर बागवानी विभाग के उप निदेशक राज कुमार शर्मा ने कहा कि मौसम की बेरूखी बागवानी पर भारी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि उम्दा फसल की पैदावार के लिए 1200 से 1400 घंटे चिलिंग ऑवर के पूरे होना जरूरी है। बर्फबारी व बारिश न होने तक लोग जहां सिंचाई की सुविधा नहीं है वहां पेड़ के तौलिए न करें।


बॉलीवुड को बर्फबारी का इंतजार
दूसरी तरफ मनाली के पर्यटन व्यवसायियों सहित फिल्म यूनिटों को भी बर्फबारी का इंतजार है। मनाली में बर्फबारी न होने से होटल व्यवसायियों सहित फिल्मी जगत से जुड़े लोगों की भी चिंताएं बढ़ गई हैं। फिल्म यूनिटें दिसंबर महीने से मनाली आने का कार्यक्रम बना रही हैं लेकिन बर्फबारी न होने से वे मनाली का रुख नहीं कर पा रहे हैं। फिल्म यूनिटों की मानें तो ड्रैगन फिल्म को लेकर बॉलीवुड स्टार रणवीर कपूर, दाना पानी फिल्म को लेकर बॉलीवुड स्टार जिम्मी शेरगिल मनाली आने वाले हैं। 2016 में ट्यूबलाइट फिल्म की शूटिंग को लेकर 2 महीने मनाली में रहने के बाद बॉलीवुड स्टार सलमान खान भी बर्फबारी होते ही मनाली में दस्तक देने वाले हैं। सभी फिल्म यूनिटें मनाली में बर्फबारी होने का इंतजार कर रही हैं। 


मनाली के अधिकतर युवा फिल्म यूनिटों से जुड़े हुए हैं। इनके मनाली न आने के चलते उनका कारोबार भी ठप्प हो गया है। स्थानीय को-आर्डीनेटर अनिल कायस्था ने बताया कि फिल्म यूनिटें उनके संपर्क में हैं। उन्होंने बताया कि यूनिटें हर रोज मौसम व बर्फबारी की जानकारी ले रही हैं। उनके अनुसार बॉलीवुड स्टार सलमान खान, जिम्मी शेरगिल और रणवीर कपूर मनाली आने वाले हैं। को-आर्डीनेटर रमेश रजनू ने बताया कि साऊथ की तेलगू फिल्म यूनिटें व पंजाबी फिल्मी यूनिटें भी बर्फबारी का इंतजार कर रही हैं। उन्होंने बताया कि बर्फबारी न होने से फिल्म यूनिट से जुड़े कारोबारी मायूस हैं तथा बर्फबारी होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। 


देवताओं के प्रतिनिधि बोले-बंद करो गौमाता पर अत्याचार
उधर, बारिश बर्फबारी को लेकर जगतसुख में देवताओं के दरबार में सैकड़ों लोगों ने दस्तक दी और देवताओं से बारिश का आग्रह किया। इस दौरान संध्या गायत्री के प्रतिनिधि मोहन लाल और फाइया नाग के प्रतिनिधि हीरा सिंह ने कहा कि गौ माता की अनदेखी बर्दाश्त नहीं। लोग गौ माता पर अत्याचार बंद करें। देवताओं के प्रतिनिधियों ने पाप खत्म कर धर्म के काम को अधिक करने पर बल दिया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर बारिश हो जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News