सालों से विवादों में चल रहे रोहतांग रोप-वे को लेकर प्रदेश सरकार ने लिया यह फैसला

punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2018 - 02:30 PM (IST)

मनाली (सोनू): सालों से विवादों में चल रहे रोहतांग रोप-वे को लेकर प्रदेश सरकार के रुख से ऊझी घाटी के लोगों में आशा की नई किरण जगी है। वन, परिवहन व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने पलचान में स्पष्ट कर दिया कि प्रदेश सरकार पर्यावरण को ध्यान में रखकर ही प्रदेश का विकास करेगी। मनाली के पर्यटन स्थलों में रोप-वे लगेगा जरूर लेकिन उन स्थानों पर जहां इसकी अधिक जरूरत है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रोजैक्ट की मनाली को जरूरत नहीं है जिससे लोगों का रोजगार प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि सरकार पर्यावरण और रोजगार में बेहतर तालमेल बिठाकर विकास कार्यों को धरातल पर उतारेगी। 


उल्लेखनीय है कि रोहतांग रोप-वे का स्थानीय पंचायत विरोध करती रही है। पंचायत शुरू से सरकार से आग्रह करती रही है कि रोप-वे को रोहतांग की बजाय दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाए। ऊझी घाटी के 90 प्रतिशत लोग सीधे तौर पर रोहतांग से जुड़े हुए हैं। गोविंद ने बुधवार को पलचान के लोगों से आग्रह किया कि वे पर्यावरण संरक्षण में बढ़-चढ़कर अपना योगदान दें। उन्होंने वन बचाने के लिए आगे आने वाले महिला मंडलों के कार्यों की प्रशंसा की और क्षेत्र में हरियाली लाने में सहयोग देने का आग्रह किया। मंत्री जी ने कहा कि पलचान पंचायत की महिलाएं रोहतांग दर्रे में साफ-सफाई का कार्य बखूबी निभाती रही हैं। आगे भी यह जिम्मेदारी इन महिलाओं को ही देने के प्रयास किए जाएंगे। पलचान पहुंचने पर प्रधान सुंदर ठाकुर और पंचायत के प्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। मंत्री के दौरे से लोगों को राहत की उम्मीद जगी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News