इस दिन शुरू होंगे 10वीं व 12वीं के Exam, बोर्ड ने शुरू की तैयारियां

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2018 - 02:34 PM (IST)

धर्मशाला: स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने एग्जाम की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बोर्ड नेनियमित और एसओएस की वार्षिक परीक्षाओं का ऐलान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक बोर्ड सचिव ने बताया कि (एसओएस) 8वीं क्लास की परीक्षा 6 मार्च से शुरू होगी। छात्रों को 1:45 पर केंद्र में पहुंचना होगा, लेकिन यह पेपर शाम 5 बजे तक चलेगा। वहीं 10वीं व 12वीं की परीक्षा का समय 8:45 पर परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा और यह परीक्षा 12 बजे समाप्त होगी। बोर्ड सचिव ने बताया कि एसओएस के दसवीं व जमा दो के छात्रों के लिए समय में बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। भरमौर-पांगी व जिला किन्नौर के अतिरिक्त पूरे प्रदेश में नियमित छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 19 फरवरी से शुरू होंगी जो 26 फरवरी तक चलेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News