बिलासपुर: घुमारवीं की बरठी पंचायत के कपवाड़ा गांव में एक युवक ने रिटायर्ड टीचर का मर्डर कर उसकी पत्नी पुष्पा देवी पर भी हमला कर दिया। इस हमले में रिटायर्ड लेखराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी बाजू काटे जाने पर गंभीर रूप से घायल है। हमलावर मनोज कुमार को पुलिस ने पकड़ लिया है जो कि घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया था। हालांकि अभी तक हमलावर और हमले के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है और घटना की जांच में जुटी है।
हमले के कारणों का नहीं चल सका पता
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग दंपति बरेठी पंचायत के कपवाड़ा गांव के रहने वाले हैं। इन पर एक युवक जो ओहर का रहने है उसने इसके घर में आकर सरेआम दराट से हमला कर दिया। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से महिला को घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत को गंभीर देखकर बिलासपुर अस्पताल रैफर किया गया। जब बिलासपुर अस्पताल में भी महिला की हालत सुधर न सकी तो उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है।
आप को जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क रजिस्ट्रेशन