इस तरह की कॉल से आपकी भी उड़ सकती है रातों की नींद, जाने क्यों

punjabkesari.in Friday, Oct 06, 2017 - 04:10 PM (IST)

टिक्कर डिडवीं, : आधी रात के बाद मोबाइल फोन पर ब्लैंक कॉल की बजने वाली घंटी ने लोगों की रात की नींद उड़ा रखी है। जानकारी के अनुसार देर रात करीब 1 बजे या फिर सुबह 5 बजे से पहले लोगों के मोबाइल पर बज रही घंटियों व बाद में कॉल ड्रॉप होने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। कुछ मोबाइल धारकों सुनील कुमार, एच.सी. शर्मा, चंदन शर्मा, उर्मिला, सीमा शर्मा, विनोद कुमार व पंकज शर्मा आदि ने बताया कि उन्हें फोन नं. +96078-04212, +96078-04213 व +96078-04216 आदि से कभी देर रात या फिर सुबह-सवेरे अक्सर ब्लैंक कॉल आती हैं और जब कॉल री-बैक की जाती है तो मोबाइल का खासा बैलेंस गायब हो जाता है।

लोगों ने प्रशासन से मांग की
इससे ऐसा माना जा रहा है कि ये ब्लैंक कॉल्स किसी बाहरी देश के सिरफिरों द्वारा की जा रही होंगी जिनका मकसद लोगों को तंग करने का रहा होगा। लोगों ने बताया कि जहां उनकी रातों की नींद खराब हो रही है, वहीं उन्हें आर्थि क हानि भी उठानी पड़ रही है। लोगों ने प्रशासन से इसके बारे में कोई कारगर कदम उठाने की मांग की है। इस संदर्भ में पुलिस उपाधीक्षक हमीरपुर रेणु शर्मा ने लोगों को सलाह दी है कि इस प्रकार की ब्लैंक काल आने पर री-काल न करें और न ही इस प्रकार की काल आने पर किसी प्रकार की सूचना फोन पर दें, विशेषकर अपने बैंक संबंधी मामलों में किसी से भी जानकारी सांझा न करें। उन्होंने माना कि ऐसी ब्लैंक कॉल कुछ बाहरी देशों से शातिर लोगों द्वारा की जा रही हैं, जिनसे लोगों को सतर्क रहना होगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News