नारी शक्ति ने शराब के ठेके के बाहर दिया धरना, 3 घंटे तक चलता रहा विरोध

punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2017 - 01:55 AM (IST)

गोहर: शुक्रवार तक के अल्टीमेटम के बाद भी खारसी में खोले गए शराब के ठेके को प्रशासन द्वारा बंद न किए जाने पर उग्र अखिल भारतीय महिला जनवादी समिति ने सैंकड़ों महिलाओं का समर्थन लेकर शनिवार को खारसी में ठेके के बाहर जमकर धरना-प्रदर्शन किया। हालात तनावपूर्ण होने पर डी.एस.पी. मंडी हितेश लखनपाल व एस.एच.ओ. गोहर चांद किशोर को मौके पर पहुंचना पड़ा, जिसके बाद भी महिलाओं का गुस्सा शांत नहीं हुआ। प्रशासन की ओर से कोई भी अधिकारी माहौल को शांत करने के लिए मौके पर नहीं पहुंच पाया जिससे महिलाओं, पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर था। 
PunjabKesari
ठेके से उठाकर बाहर फैंका सामान
करीब 3 घंटे तक स्थानीय लोग और पुलिस अधिकारियों के बीच शराब ठेके को लेकर काफी गहमागहमी हुई। तनाव के बीच महिलाओं ने ठेका बंद करने की जिद पर ठेके के अंदर रखा सामान बाहर सड़क पर फैंकना शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप कर महिलाओं को शांत किया। 3 घंटे तक चले हंगामे के बाद आखिर पुलिस को अस्थायी तौर पर ठेका बंद करना पड़ा। वहीं महिलाओं व लोगों के साथ बदतमीजी करने पर ठेके के मैनेजर व सेल्जमैन को पुलिस पूछताछ के लिए उठाकर ले गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News