जब ट्रैफिक पुलिस ने पैरा मिलिटरी फोर्स की जीप से उतरवाई लालबत्ती

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2017 - 12:00 AM (IST)

अम्ब: ट्रैफिक पुलिस ने बस अड्डा अम्ब के समीप पैरा मिलिटरी फोर्स की जीप से लालबत्ती उतरवाई। ट्रैफिक पुलिस ने जीप चालक को हिदायत देकर लालबत्ती को उतरवाया। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर बस अड्डा के समीप एक लालबत्ती से लैस पैरा मिलिटरी फोर्स की जीप स्टार्ट अवस्था में न्यूटल रोड पर खड़ी थी। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस अम्ब के कर्मचारी वहां पहुंच गए। कुछ समय बाद जब जीप का चालक आ गया तो ट्रैफिक पुलिस ने उसे कहा कि इस तरह से बिना अधिकारी के गाड़ी पर लालबत्ती लगाना प्रतिबंधित है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा पैरा मिलिटरी फोर्स की गाड़ी के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को देखने वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए।

जीप चालक ट्रैफिक पुलिस पर जमाने लगा धौंस
बताया जा रहा है कि जीप चालक ने पहले तो पुलिस पर धौंस जमाने का प्रयास किया लेकिन जब ट्रैफिक पुलिस ने उसे नियम बताए और चालान करने की तैयारी कर दी तो जीप चालक ने बिना देर किए गाड़ी पर लगी लालबत्ती उतार ली। ट्रैफिक पुलिस के हैड कांस्टेबल बलबीर सिंह ने बताया कि जीप में अधिकारी नहीं थे। जीप चालक ने बताया कि यह बी.एस.एफ. की जीप है। हिदायत के तहत चालक ने लालबत्ती खोल ली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News