जब नागरिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डाक्टर को देख दंग रह गए BMO, जानिए क्यों

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2017 - 03:49 PM (IST)

कुनिहार: स्वास्थ्य केंद्र में रात्रि आपात स्थिति से निपटने के लिए तैनात डाक्टर ही यदि नशे की हालत में मिले तो उस स्वास्थ्य केंद्र में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। शनिवार देर सायं बी.एम.ओ. अर्की तारा चंद नेगी ने अचानक नागरिक स्वास्थ्य केंद्र कुनिहार का निरीक्षण किया तो वहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक को नशे की हालत में देख दंग रह गए। विभागीय कार्यवाही करते हुए बी.एम.ओ. अर्की ने उक्त डाक्टर के खून एवं यूरिनल के नमूने ले लिए हैं।

पहले भी मिली थी शिकायत
बता दें कि पिछले कुछ दिनों पूर्व भी रात्रि को आपात स्थिति के दौरान उक्त चिकित्सालय में किसी व्यक्ति को मैडीकल करवाने लाया गया था तो उस दौरान भी चिकित्सक नशे की हालत में था। इसकी शिकायत लोगों ने उच्चाधिकारियों को दी थी। वहीं बी.एम.ओ. ने कहा कि रात्रि को चिकित्सालय में निरीक्षण किया गया था। ड्यूटी पर तैनात डाक्टर के खून व यूरिनल नमूने लेकर लैब में जांच के लिए भेज दिए हैं। यदि इन नमूनों में एल्कोहल पाया गया तो उक्त डाक्टर के खिलाफ  विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News