हम आपको डरा नहीं रहे, लेकिन इस रोड पर चलते हैं तो ये खबर पढ़ लीजिए

punjabkesari.in Friday, Oct 06, 2017 - 10:11 AM (IST)

अम्ब : ऊना जिले की ग्राम पंचायत के वार्ड नं. 5 के करीब एक दर्जन घरों पर खतरा मंडरा रहा है। पोलियां रोड पर तीखी चढ़ाई पर यहां लोडिड वाहन दम तोड़ देते हैं और बैक होते ही रोड एवं पहाड़ी के किनारे लगे पैरापिट (लोहे नुमा) से टकरा रहे हैं। यदि ये पैरापिट टूट गए तो इस स्थल पर एक बहुत बड़ा हादसा हो जाएगा, वहीं पहाड़ी के नीचे बसी आबादी को नुक्सान हो सकता है। लोगों की मांग है कि विभाग तुरंत इस जोन को ठीक करे। स्थानीय निवासी कमल किशोर, शकुंतला देवी, मुल्तान सिंह, डी.डी. शर्मा, कुशल कुमार, नवीन शर्मा व मस्त राम आदि का कहना है कि आबादी से ऊपर पहाड़ी पर घुमावदार एवं मोड़ों वाली तीखी चढ़ाई वाली इस सड़क पर हमेशा सड़क हादसों का भय बना रहता है। 
 

लोहे के पैरापिट टूटने की कगार पर
आज तक कई लोडिड वाहन चढ़ाई चढ़ते समय बैक होकर आबादी के ऊपर बने पैरापिट से टकरा चुके हैं, जिस कारण लोहे के पैरापिट टूटने की कगार पर हैं। उन्हें रात-दिन चिंता सताती है कि कहीं कोई वाहन यहां नहीं रुका तो एक तरफ जहां सड़क दुर्घटना घट सकती है वहीं नीचे आबादी में भी नुक्सान हो सकता है। इस संबंध में एस.डी.ओ. शमिंदर चौधरी ने कहा कि वह मौके पर जाएंगे और इस समस्या का उचित हल निकाला जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News