इस शहर में 1 सप्ताह से नहीं आया पानी, मची हाहाकार

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2017 - 10:11 AM (IST)

हमीरपुर : बमसन तहसील कार्यालय व बमसन ब्लाक कार्यालय सहित टौणी देवी बाजार के ऊहल चौक पर गत 1 सप्ताह से पेयजल किल्लत होने से पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। बमसन ब्लाक कार्यालय व तहसील कार्यालय एक जगह पर ही हैं लेकिन गत 1 सप्ताह से उनमें पेयजल सप्लाई न होने से उक्त दोनों कार्यालयों में विभागीय कार्य करवाने आ रहे सैंकड़ों लोगों सहित कर्मचारियों व अधिकारियों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है। इसी तरह टौणी देवी बाजार में भी दुकानदार पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं।

बीमारियां फैलने का खतरा 
ऊहल चौक पर स्थित दुकानदारों रमेश शर्मा, अशोक ठाकुर, सुरजीत सिंह, भूमि राज, क्रांति, सिमरो देवी व पवन कुमार सहित अन्य ने बताया कि गत 1 सप्ताह से पेयजल किल्लत के चलते दुकानदारों को पुराने प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी भरना पड़ रहा है, जिससे उन्हें कई बीमारियां फैलने का खतरा पैदा हो गया है क्योंकि पुराने जल स्रोतों का पानी गंदला है। उन्होंने संबंधित विभाग से मांग की है कि जल्द टौणी देवी बाजार की पेयजल समस्या को दूर किया जाए। करोड़ों रुपए की कम्प्यूटरीकृत बमसन-लगवालती-मेवा पेयजल योजना होने के बावजूद लोग पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। अभी तक तो गर्मियों का मौसम भी शुरू नहीं हुआ है, ऐसे में गर्मियों के मौसम में क्षेत्र के लोगों को और ज्यादा पेयजल समस्या का सामना करना पड़ सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News