पानी की समस्या के चलते महिलाओं ने दिया धरना

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2017 - 08:45 PM (IST)

आनी : आनी के मेला मैदान में ग्राम पंचायत तलूना की महिलाओं ने विभाग के खिलाफ  धरना-प्रदर्शन किया। महिलाओं की अगुवाई कर रही पंचायत समिति अध्यक्षा अंजना भारती ने कहा कि तलूना पंचायत के गांवों के लिए उठाऊ पेयजल परियोजना नेवी निगान हरीपुर आज तक सुचारू नहीं की गई है। इस पेयजल योजना का विधिवत उद्घाटन 29 अप्रैल, 2016 को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा किया गया था परन्तु इस योजना का लाभ पंचायत के गांवों को नहीं मिल पा रहा है, जिससे ग्राम पंचायत तलूना के गांव नगान, चौकी, अरथा, मातल, टिकरीजान व ओलवा सहित दर्जनों गांवों में पीने के पानी की समस्या बढ़ गई है। इन सब गांवों में पीने के पानी को सुचारू करने के लिए पंचायत की महिलाओं ने धरना दिया है और सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सियन से मिलीं और लिखित मांग पत्र दिया गया। इस धरने में पंचायत समिति अध्यक्ष अंजना भारती, पंचायत समिति सदस्य संदीपना ठाकुर, गांव नगान की गुम देवी, अनीता देवी, विद्या देवी, गौरा देवी, प्रभा देवी, चंद्रप्रभा, सना देवी, आशा देवी, शीला देवी, चंद्रा देवी, जानकी देवी, फू लू देवी, नायकू देवी, मणी देवी, बंसती, लग्नदास, प्रमोद कुमार व केशव राम सहित गांव के अन्य लोग शामिल हुए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News