CM के इंतजार में रात 8 बजे तक भूखे-प्यासे बैठे रहे लोग

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2017 - 11:48 AM (IST)

नाहन(सतीश शर्मा) :हिमाचल प्रदेश में नाहन जिले के पछाद निर्वाचन क्षेत्र  के शिलाबाग में आयोजित मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कार्यक्रम के दौरान अव्यवस्था का आलम देखने को मिला। लोग रात करीब 8 बजे तक भूखे प्यासे सीएम साहब का इंतजार करते रहे है। सीएम ने यहां बिजली विभाग के 33 केबी सब स्टेशन का उद्घाटन करना था। तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम ने यहां 6 बजे पहुंचना था मगर सीएम यहां करीब 8 बजे पहुंच पाए। लेकिन हैरानी तो इस बात की रही है आयोजकों द्वारा लोगों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था नहीं की गई थी।
PunjabKesari

यहां पानी तक की सुविधा क्यों नही 
वहीं दूलरी ओर जब इस बारे में जब बिजली विभाग के एमडी PC नेगी से बात की गई तो उन्होंने यह कहकर किनारा कर दिया कि उनका सिर्फ शिलान्यास का कार्यक्रम था और जनता सरकार द्वारा बुलाई गई है। इसलिए व्यवस्था करना उनका काम नही था। हालांकि सीएम के आने बाद एमडी साहब खुद सीएम की सेवा में जुट गए फिर पानी भी आ गया और अन्य खाने का सामना भी अाया। अब सवाल इस बात पर भी है कि यदि लोग पार्टी द्वारा बुलाए गए थे तो यहां पानी तक कि सुविधा क्यों नही की गई थी क्या जनता का इस्तेमाल सिर्फ वोटों के लिए किया जाता है।
PunjabKesari
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News