VVPAT को लेकर मतदाताओं के लिए जागरूकता अभियान शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Oct 17, 2017 - 05:05 PM (IST)

शिमला (राजीव चौहान): हिमाचल प्रदेश भारत के नक्शे पर ऐसा राज्य बनकर उभरा है, जहां ईवीएम के साथ वीवीपैट का पहली बार इस्तेमाल किया जाएगा। वीवीपैट को लेकर मतदाताओं के जो सवाल हैं, उसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग मतदाताओं के लिए जागरूकता अभियान शुरू कर रहा है। शिमला में इसको जागरुक करने के मकसद से एक मीडिया वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें वीवीपैट को लेकर जानकारियां साझी की गई। प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में इसका प्रयोग किया जाएगा। वहीं प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में दो ऐसे पोलिंग बूथ होंगे, जिनका जिम्मा महिलाओं के पास होगा। 


उधर भारतीय चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की दृष्टिहीन छात्रा एवं युवा गायिका मुस्कान ठाकुर को आयोग के यूथ ‘आइकॉन’ के तौर पर चुना है। जो कि चुनावों में मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में आकर मतदान की अपील कर रही है। साथ ही उनको वोट के महत्व के बारे में भी जानकारी दे रही है। आयोग चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है। इंतजाम पूरी तरह ऐसे हैं कि कहीं भी किसी प्रकार की ढील नहीं होगी। एक ओर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, वहीं चुनाव आचार संहिता के कड़ाई से लागू करने के लिए भी पूरी मशीनरी मुस्तैद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News