वीरभद्र के दौरे को लेकर धूमल की चुटकी, कहा- DA देने के लिए कर्ज ले रहे सीएम

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2017 - 02:01 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): हमीरपुर में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के दो दिवसीय दौरे के तुरंत बाद पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने चुटकी ली है। उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणाओं  और शिलान्यासों पर कहा कि कर्मचारियों को डीए देने के लिए पैसे नहीं हैं और वीरभद्र वाहवाही लूटने में लगे है। धूमल ने साथ ही प्रदेश सरकार पर दीवालियापन होने की भी बात कही है। उन्होंने कहा कि कई सीनियर अधिकारी भी नौकरी से छुट्टी ले रहे हैं और प्रदेश से किनारा कर रहे हैं, क्योंकि इस समय जल्दबाजी में कोई भी अधिकारी फंसना नहीं चाहता है। 


कर्मचारियों को चार प्रतिशत डीए की किश्त देने के लिए उठाना पड़ रहा कर्जा
उन्होंने कहा कि बजट के प्रावधान सरकार के पास नहीं हैं और कर्मचारियों को चार प्रतिशत डीए की किश्त देने के लिए कर्जा उठाना पड़ रहा है लेकिन दूसरी ओर सरकार का मुखिया योजनाओं के शिलान्यास व घोषणाएं करने में लगा हुआ है। धूमल ने टिकटों के निर्णय पर कहा है कि इसके लिए केन्द्र हाईकमान ही फैसला लेती है और उम्मीद है कि जल्द ही इस पर फैसला होगा। क्योंकि चुनाव नजदीक आ रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News