टीका लगते ही बच्चों का हुआ बुरा हाल, बिगड़ी हालत के बाद अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2017 - 03:02 PM (IST)

ऊना (अमित): ऊना जिला में खसरा-रूबैला के टीकाकरण के बाद स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला सोमवार को सामने आया। जहां डीएसवी सीनियर सकेंडरी स्कूल ऊना के 4 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। कुल मिलाकर बात की जाए तो अब तक ऊना में ऐसे 11 मामले सामने आ चुके हैं। चारों पीड़ितों को उपचार के लिए ऊना अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अभियान के तहत जिला में 40 हजार से अधिक बच्चों को यह टीका लगाया जा चुका है।
PunjabKesari
PunjabKesari

4 बच्चों का स्वास्थ्य टीकाकरण बिगड़ा
इसी अभियान के तहत सोमवार को शहर के एक निजी स्कूल में टीकाकरण अभियान के दौरान 4 बच्चों का स्वास्थ्य टीकाकरण बिगड़ गया। जिस पर स्कूल प्रबंधन द्वारा तुंरत क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती कराया गया है। विभाग के चिकित्सकों के अनुसार टीकाकरण का कोई नाकारात्मक असर बच्चों पर नहीं हैं। चिकित्सकों का कहना है कि टीका लगने से अकसर बच्चे घबरा जाते हैं, जिसे उनकी तबीयत बिगड़ना माना जा रहा है। अभियान के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुखदीप सिंह ने बताया कि बच्चों में घबराहट होने की शिकायत सामने आ रही है। जिनका उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि अभी तक विभाग द्वारा करीब 40 हजार बच्चों का टीकाकरण किया गया है।
PunjabKesari
PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News