प्रतिबंध के बाद भी यहा हो रहा पॉलीथीन का उपयोग

punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2017 - 03:32 PM (IST)

फतेहपुर : देवभूमि हिमाचल भले ही पॉलीथीन मुक्त हो गई हो लेकिन अन्य राज्यों से आ रहे पॉलीथीन ने पंजाब के साथ लगते जिलों को फिर पॉलीथीन युक्त बना दिया है। जिला कांगड़ा के निचले क्षेत्रों में पॉलीथीन का प्रयोग फिर से शुरू हो गया है। पंजाब से प्रतिदिन पहुंच रही सब्जियों की पैकिंग के लिए पॉलीथीन का प्रयोग किया जा रहा है। इससे सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। पंजाब से सब्जी मंडी तो सब्जी मंडी से बाजारों में। निचले अधिकतर बाजार में सब्जी की दुकानों पर पॉलीथीन में पैक सब्जी को आम देखा जा सकता है। इससे साफ जाहिर है कि व्यापारियों में पुलिस व प्रशासन नाम का कोई खौफ  नहीं है। सब्जियों की पैकिंग के रूप में प्रतिदिन कई क्विंटल पॉलीथीन बाजारों में पहुंच रहा है। सब्जी मंडियों व बाजारों में फैली अव्यवस्था के कारण प्रदेश सरकार का पॉलीथीन हटाओ पर्यावरण बचाओ अभियान नारा बनकर रह गया है।

जुर्माने का है प्रावधान
सरकार ने पॉलीथीन पर प्रतिबंध लगाते हुए इसका इस्तेमाल करने वाले पर जुर्माने का प्रावधान किया है लेकिन जहां पर दुकानदारों व सब्जी मंडी के आढ़तियों को कोई पूछने की जहमत नहीं उठाता है। इस कारण क्षेत्र के दुकानदारों व आढ़तियों के हौसले बुलंद हैं व अन्य राज्यों से पॉलीथीन में पैक सब्जियां बिना खौफ के बिक रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News