अनूठी पहल, 140 स्कूल गोद लेगा आयुर्वेदिक विभाग

punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2017 - 03:34 PM (IST)

सिरमौर (सतीश शर्मा): सिरमौर जिला में आयुर्वेदिक विभाग एक अनूठी पहल शुरू कर दी है। विभाग ने 140 स्कूलों को गोद लिया है। इन स्कूलों में जाकर चिकित्सक जहां बच्चों की स्वास्थ्य जांच करेंगे वहीं उनको निरोग्य जीवन जीने के लिए भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। विभाग के अधिकारी यह भी बताएंगे कि स्कूलों में बनने वाले मिड डे मिल के भोजन को बनाते समय किस-किस तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रिंटिंग मेटेरियल बांट कर भी उनको स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा।
PunjabKesari

आयुर्वेदिक विभाग की यह पहल सराहनीय
खास बात यह भी है कि इस पहल के तहत दुर्गम क्षेत्र के स्कूलों को ही शामिल किया गया है। वह स्कूल परिसर में ही किचन गार्डन लगवाने के लिए भी प्रेरित कर रहा है ताकि छोटी मोटी औषधियों का उत्पादन यहीं पर किया जा सके। आयुर्वेदिक विभाग की यह पहल सराहनीय है, मगर देखना होगा कि आने वाले समय में किस तरह के परिणाम सामने आते हैं वही यह भी देखने वाली बात होगी कि स्कूल इसमें कितनी रुचि लेते हैं।​
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News