पहाड़ी दरकने से बाल-बाल बची गाड़ियां, एक घंटे बंद रहा ऊना-हमीरपुर NH

punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2017 - 01:25 PM (IST)

ऊना (सुरिंद्र)। भारी बारिश के चलते ऊना-हमीरपुर NH करीब एक घंटे तक प्रभावित रहा। थानाकलां से करीब 1 किमी आगे ये सड़क उस समय बंद हो गई जब अचानक पहाड़ी दरकी और मलबा सड़क पर आ गिरा। बताया जा रहा है कि जब पहाड़ी से मलबा गिरा तो सड़क पर गाड़ियां चल रही थी। भूस्खलन के कारण गाड़ी में सवार लोगों की बाल-बाल जान बची। मलबे की वजह से NH पर यातायात प्रभावित हुआ और गाड़ियां की आवाजाही बंद हो गई। पहाड़ी दरकने की सूचना प्रशासन को दी गई जिसके बाद जेसीबी ने आकर मलबा साफ किया और उसके बाद ही यातायात बहाल हो पाया। अब इस सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही सुचारू रूप से जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News