Watch Video: दो मंजिला मकान में लगी भीषण आग, लोगों ने ऐसे पाया काबू

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2017 - 04:18 PM (IST)

बी.बी.एन.(शेर सिंह): नालागढ़ की उपतहसील रामशहर के तहत गांव गडोंन में एक  दो मंजिला मकान में भयंकर आग लगी। जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। यह आग शनिवार सुबह करीब 8 बजे पूर्व पंचायत समिति सदस्य चमन लाल व उसके भाई के घर में लगी थी। आग से मकान के दूसरी मंजिल के 8 कमरे छत सहित क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं उनमें पड़ा सामान, कपड़े, बैड व जेवरात जलकर राख हो गए। हादसे का पता तब चला जब आग लगने से निकले धुएं और परिवारों वालों की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग इकट्ठे हुए। लोगों ने निचली मंजिल में पड़े सामान को सुरक्षित निकाल लिया और पानी की सहायता से आग पर काबू पा लिया। 


बड़ा हादसा होने से बचा
बताया जाता है कि लोगों ने सबसे पहले आग के बीच से गैस सिलैंडर को बाहर निकाला, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। यह गांव नालागढ़ से करीब 26 कि.मी. दूरी पर है, जिसके कारण फायर टीम को घटनास्थल पर पहुंचने में करीब 1 घंटा लग गया, लेकिन फायर टीम ने आग को पूर्ण रूप से बुझाया। हैरानी की बात यह है कि जब आग लगी तो बच्चे दूसरी मंजिल पर सो रहे थे, लेकिन परिजनों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News