खनन में जुटा ट्रैक्टर ब्यास में बहा, चालक व मजदूरों ने तैर कर बचाई जान

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2017 - 01:53 AM (IST)

नादौन: नादौन गुरुद्वारे के नजदीक ब्यास नदी में अवैध खनन सामग्री भरने के लिए खड़ा किया ट्रैक्टर अचानक नदी में बाढ़ आने से बह गया जबकि ट्रैक्टर चालक व खनन सामग्री भरने वाले 2 व्यक्ति भी पानी में बह गए थे परंतु वह तैरकर किनारे पहुंच गए तथा पानी में बहने से बाल-बाल बचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रैक्टर चालक ब्यास नदी से अवैध रूप से खनन सामग्री भरने के लिए 2 मजदूरों के साथ पहुंचा। नदी में ट्रैक्टर को खड़ा करके मजदूर ट्राली में खनन सामग्री भरने लगे। इस दौरान अचानक नदी का जल स्तर बढ़ गया तथा खनन सामग्री भर रहे मजदूर और चालक पानी के बहाव में कुछ दूर तब बह गए परंतु सतर्कता बरतते हुए तीनों तैरकर नदी के किनारे पहुंच गए। जैसे-जैसे पानी का स्तर और बहाव बढ़ा नदी में खड़ा किया ट्रैक्टर व ट्राली पलट गए तथा पानी में बहने लगे। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने तीनों का कुशलक्षेम पूछा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News