गाड़ी के पास को लेकर पर्यटकों में चली खुखरी, 5 घायल

punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2017 - 11:21 PM (IST)

सुंदरनगर: हराबाग में नैशनल हाईवे-21 पर स्थित ढाबे पर गाड़ी के पास को लेकर हरियाणा के पर्यटकों में विवाद हो गया और इसी विवाद में दोनों गुटों में खुखरी से हमला हुआ, जिसमें हरियाणा के 3 पर्यटक व 2 स्थानीय लोग इस हमले में घायल हो गए। जानकारी के अनुसार मनाली घूमने आए हरियाणा के 2 गुटों में हराबाग स्थित ढाबे पर पास को लेकर झगड़ा हो गया और इसी दौरान एक गुट ने दूसरे गुट पर खुखरी से हमला बोल दिया, जिससे हरियाणा के झज्जर के कबलयाना गांव निवासी दीपक कुमार (25) पुत्र सतीश कुमार, रोहतक का चमारिया निवासी विजय कुमार (23) पुत्र अजमेर सिंह व चमारिया निवासी प्रवीण कुमार (28) पुत्र सत्तु घायल हो गए।

PunjabKesari

वारदात को अंजाम देने के बाद एक गुट फरार
इस दौरान ढाबे पर जब स्थानीय लोगों हराबाग के चमुखा निवासी दिनेश कुमार (25) पुत्र रूप लाल व सिहली के मलिंढ़ी निवासी विनोद कुमार (33) पुत्र मुनी लाल ने बीच बचाव किया तो ये भी हमले में घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद एक गुट फरार बताया जा रहा है। वहीं सुंदरनगर थाना प्रभारी गुरबचन सिंह ने कहा कि हमले में घायल हुए 3 लोगों का इलाज चल रहा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि एक टैंपो ट्रैवलर और कार मनाली की ओर से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी, जिनमें सवार लोग आपस में पास को लेकर पहले भी उलझ गए थे। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News