शिमला या चंडीगढ़ जाना है तो एक घंटा पहले निकलें घर से

punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2017 - 10:03 AM (IST)

सोलन : हिमाचल प्रदेश में यदि आपको सोलन से शिमला या चंडीगढ़ की ओर जाना है तो इस बात का ध्यान रखें कि गंतव्य के लिए करीब 1 घंटा पहले निकलें। कहीं ऐसा न हो कि आप समय पर पहुंच ही न पाएं। इसका कारण इन दिनों कालका-शिमला नैशनल हाईवे पर रोजाना लग रहा जाम है। जगह-जगह लग रहे जाम के कारण कई बार तो काफी देर तक एक जगह ही खड़े रहना पड़ सकता है। गौर हो कि इन दिनों कालका-शिमला नैशनल हाईवे को फोरलेन बनाने का कार्य चल रहा है। इसके साथ ही गर्मियों के मौसम में निचले क्षेत्रों से पर्यटक भी पहाड़ों की ओर आ रहे हैं। ऐसे में हाईवे पर वाहनों की संख्या काफी बढ़ गई है और फोरलेन कार्य से जगह-जगह जाम लग रहे हैं। बड़ोग बाईपास को भी कार्य के चलते समय-समय पर बंद किया जाता है। इससे बड़ोग वाले रास्ते पर वाहनों का दबाव अधिक बढ़ जाता है। इससे जाबली, धर्मपुर, कुमारहट्टी, बड़ोग व सपरून में बार-बार जाम लग जाता है।
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News