सोलर लाइट लगाने के नाम ठगे हजारों, 2 युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Oct 16, 2017 - 12:00 AM (IST)

जोगिंद्रनगर: जोगिंद्रनगर उपमंडल की पंचायत त्रैंबली व कोलंग में सोलर लाइट लगाने की एवज में हजारों रुपए डकारने वाले 2 युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपमंडल के अंतर्गत विकास खंड चौंतड़ा की पंचायत त्रैंबली व कोलंग में सोलर लाइटें लगवाने के लिए संबंधित पंचायतों के प्रधानों से एक निजी कंपनी के प्रतिनिधियों ने संपर्क किया व पंचायतों में सोलर लाइट लगाने के एवज में पंचायत त्रैंबली के प्रधान बिट्टू राम ने 48 हजार रुपए व पंचायत कोलंग के प्रधान देसराज ने 58 हजार रुपए इन प्रतिनिधियों को कुछ नकद व कुछ बैंक खाते के माध्यम से जुलाई माह में दिए। पंचायत त्रैंबली के प्रधान बिट्टू राम के अनुसार जब उन्होंने सोलर लाइटें तय समय पर नहीं लगने पर उक्त प्रतिनिधियों से संपर्क किया तो वे आजकल में लगने की बात कहकर टालमटोल करने लगे। 

हमीरपुर के 3 युवकों ने ले रखी है अग्रिम जमानत
जब बार-बार मांग करने पर भी पंचायतों में सोलर लाइटें स्थापित नहीं की गईं तो बीते 25 सितम्बर को कोलंग पंचायत के प्रधान द्वारा पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शिमला निवासी आकृत सूद व सरकाघाट निवासी प्रवीण कुमार को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि इनके साथ हमीरपुर जिला के भोरंज से संबंधित 3 अन्य युवक भी शामिल हैं, जिन्होंने न्यायालय से अग्रिम जमानत ले रखी है। थाना प्रभारी संजीव कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए दोनों युवकों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News