शिमला आने वाले पर्यटकों को रेलवे ने दिया ये खास तोहफा, जानने के लिए पढ़ें खबर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 21, 2017 - 11:08 AM (IST)

सोलन : बर्फबारी देखने शिमला आने वाले पर्यटकों को रेलवे ने खास तोफा दिया है। दरअसल उत्तर रेलवे पर्यटकों के लिए अब  2 नई ट्रेनें चलाएगा। जिसकी पुष्टि सोलन रेलवे स्टेशन मास्टर कमलेश चंद्र ने की है। उन्होंने बताया कि यह विशेष ट्रेन दिसंबर व जनवरी माह के बीच चलेगी। करीब 15 दिसंबर से दोनों ट्रेनें शुरू हो जाएंगी। जानकारी के मुताबिक हॉलीडे स्पेशल नाम से चलने वाली इन ट्रेनों के बाद शिमला -कालका के बीच रेल गाड़ियों की संख्या बढ़कर 8 हो जाएगी। रेलगाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद इनके आवागमन के समय में भी आवश्यक बदलाव किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि इस समय कुल 6 ट्रेनें इस ट्रैक पर चल रही हैं जिनमें से 15 सीटों वाली रेल कार का किराया 310 रुपए है और इसमें अन्य गाड़ियों के मुकाबले शिमला तक पहुंचने में सबसे कम समय लगता है।
PunjabKesari


6 घंटे के सफर का लुत्फ लेने के लिए यहां पहुंचते है पर्यटक
शिमला-कालका के बीच करीब 6 घंटे के सफर का लुत्फ लेने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। यह सभी गाड़ियां रूटीन में चल रही हैं। कालका-शिमला एक्सप्रेस किराया-50 रुपए, हिमालयन क्वीन किराया 270 रुपए, शिवालिक एक्सप्रेस किराया शिमला के लिए 525, शिमला से कालका तक के लिए 600 रुपए (ब्रेकफास्ट) सहित उपलब्ध है। इस माह में ऑफ सीजन के कारण पर्यटकों की आमद कम है। कालका से सुबह साढ़े चार बजे के बाद से रेल सुविधा उपलब्ध है, जबकि शिमला से शाम छह बजे आखिरी रेल कालका के लिए निकलती है।
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News