इस स्कूल के बाहर दुकानदार ने वर्दियां बेचने का निकाला अनोखा तरीका, लोगों की उमड़ी भीड़

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2017 - 11:24 AM (IST)

फतेहपुर (कांगड़ा): निजी स्कूलों में वर्दियां, शूज आदि बेचने पर लगाम क्या लगाई कि कांगड़ा के फतेहपुर विधानसभा में पड़ने वाले एक निजी स्कूल ने यह सब बेचने के लिए एक नया अनोखा तरीका खोज निकाला है। अब इस स्कूल के बाहर नूरपुर व कांगड़ा का एक दुकानदार चलती फिरती दुकान लगा कर बैठ गया है जबकि स्कूल प्रबंधक का इस पर तर्क है कि यहां कौन वर्दियां आदि बेच रहा है, यह स्कूल प्रशासन नहीं जानता है। उन्होंने किसी को भी स्कूल के गेट पर सामान बेचने के लिए अधिकृत नहीं किया है परंतु इस पर कई सवालिया निशान उठने लगे हैं।


किसी चहेते को फायदा पहुंचाने के लिए खोजा यह नया तरीका
बताया जाता है कि अगर प्रशासन ने अपने किसी चहेते को फायदा पहुंचाने के लिए यह नया तरीका नहीं खोजा है तो रविवार छुट्टी के दिन भी अभिभावकों का जमावड़ा कैसे लग गया। कई अभिभावक स्कूली बच्चों की वर्दी का सामान लेने के लिए स्कूल के बाहर पहुंच चुके थे जबकि इससे कुछ ही दूरी पर एक बड़ा रैहन बाजार भी पड़ता है। अभिभावकों का कहना है कि बच्चों की वर्दियों के नाम पर मची लूट पर लगाम लगनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News