तस्वीरों में देखिए, इस नदी के बीच से जान हथेली पर रखकर गुजरती हैं बसें

punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2017 - 12:38 PM (IST)

नाहन (सतीश): नाहन के कोलावालाभूड़ में मजाड़ा नदी के बीच से बसें जान हथेली पर रखकर गुजरती हैं। दरअसल नदी पर पुल न होने की वजह से यहां सफर कर रहे लोगों की सांसें अटकी रहती हैं। इन दिनों भारी बारिश के कारण मजाड़ा नदी उफान पर है, जिसे नदी को पार करना खतरे से खाली नहीं है। लोग घंटों यहां बैठकर पानी कम होने का इंतजार करते हैं पिछले 3 दिनों से यहां ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। नदी पर कई सालों से पुल बनाने की मांग उठती रही है मगर प्रशासन के कानों पर जू तक नही रेंग रही है। वह किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। वहीं यहां के प्रतिनिधियों की तरफ से लोगों को मात्र आश्वासन ही मिलते रहे हैं। 
PunjabKesari
PunjabKesari

लोग प्रतिदिन मजाड़ा नदी को पार करते हैं
हजारों की संख्या में लोग प्रतिदिन मजाड़ा नदी को पार करते हैं। इसी रास्ते से जहां कर्मचारी व स्कूली बच्चों का आना-जाना रहता है। ऐसे में यह नदी हर किसी के लिए आफत बन गई है। पानी के बहाव में बहने का खतरा यहां हर समय बना रहता है। लोगों का कहना है कि खासकर बारिश के समय मजाड़ा नदी बड़ी परेशानी बन जाती है नदी का जलस्तर बढ़ जाने से बच्चे घर तक नहीं पहुंच पाते हैं। प्रशासन व प्रतिनिधि सालों से लोगों को यह बात कहकर पल्ला झाड़ देते हैं कि पुल बनाने के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है मगर हकीकत यह है कि समस्या को लेकर कोई गंभीर नहीं है जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।  
PunjabKesari
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News