चुराह विधानसभा क्षेत्र से इस विधायक का डिप्टी स्पीकर बनना तय

punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2018 - 02:04 AM (IST)

धर्मशाला (जिनेश): चम्बा के चुराह विधानसभा क्षेत्र से विधायक हंसराज चौहान का विस उपाध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है। बुधवार को उपाध्यक्ष पद के लिए केवल एक ही प्रस्ताव हंसराज के नाम का दाखिल हुआ है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी माना कि उनके नाम का प्रस्ताव आया है, ऐसे में हंसराज की उपाध्यक्ष पद पर ताजपोशी हो सकती है। उन्होंने कहा कि हंसराज चम्बा जिला के दूरदराज क्षेत्र से आते हैं और युवा विधायक हैं। काफी संघर्ष के बाद हंसराज ने यह मुकाम हासिल किया है और वह दूसरी बार वहां से विधायक निर्वाचित हुए हैं।

चम्बा क्षेत्र के लिए होगी बड़ी बात 
विधायक हंसराज चौहान ने कहा कि वह काफी गरीब परिवार से संबंधित हैं और उनके पिता अभी भी आई.पी.एच. विभाग में बतौर कर्मचारी कार्यरत हैं। हंसराज ने कहा कि भाजपा ही हमेशा गरीबों और पिछड़े वर्ग की हितैषी रही है। उन्हें गर्व है कि वह इस पार्टी से जुड़े हैं। मोदी भी काफी संघर्ष के बाद प्रदेश के  पी.एम. बने हैं। हंसराज ने कहा कि यदि पक्ष और विपक्ष उनके नाम पर आम सहमति से निर्णय करते हैं तो चम्बा क्षेत्र के लिए यह बड़ी बात होगी। चम्बा के लिए यह गौरव का विषय होगा। उन्होंने कहा कि जो भी दायित्व उन्हें सौंपा जाएगा, वह बखूबी उसे पूरा करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News