ये है स्वच्छ भारत अभियान की हकीकत, शिक्षक ही अभियान को दिखा रहे हैं ठेंगा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 11, 2017 - 01:22 PM (IST)

नाहन : स्वच्छ भारत अभियान को ठेंगा दिखाते हुए जिला स्तरीय प्राथमिक स्कूलों की खेलों में आए ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी ऐतिहासिक सैरगाह विला राऊंड के जंगल में खुले में शौच कर रहे हैं। हैरानी की बात है कि स्वच्छता का पाठ पढ़ाने वाले शिक्षक ही नन्हे खिलाड़ियों को शौच के लिए खुद जंगल में लेकर आए। खास तौर से छात्राओं को भी खुले में शौच के लिए लाया गया।

स्कूलों में शौचालय व्यवस्था चरमराई
जिला स्तरीय जैसे बड़े आयोजन जहां करीब 1,200 छात्र-छात्राएं पहुंचे हैं, वहां प्रतियोगिता प्रबंधन समिति प्राथमिक शिक्षा विभाग की पोल खुल गई है। विभाग के सूत्रों के अनुसार जिला के 14 शिक्षा खंडों से करीब 1,200 छात्र-छात्राएं 3 दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला मुख्यालय पहुंचे हैं। इनको शहर के सरकारी व गैर-सरकारी स्कूलों में ठहराया गया है। छात्रों की भारी तादाद को देखते हुए स्कूलों में शौचालय व्यवस्था चरमरा गई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News