इंडिया टीम में पहली बार शामिल हुए इस तेज गेंदबाज ने सांझी की मन की बात, जानिए क्या कहा

punjabkesari.in Friday, Dec 08, 2017 - 09:26 PM (IST)

धर्मशाला: टीम इंडिया में पहली बार शामिल हुए पंजाब के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने अभ्यास सत्र से पूर्व पत्रकार वार्ता में अपने मन की बात को सांझा करते हुए कहा कि अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा होने के बावजूद राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिलने से मैंने हिम्मत नहीं हारी बल्कि  मुझमें जो कमियां थीं, मैंने उन्हें सुधारा और अपनी फिटनैस को कायम रखा। टीम इंडिया में चयनित होने के सवाल पर युवा गेंदबाज ने कहा कि टीम इंडिया में उनका चयन होगा, इसकी उन्हें पूरी उम्मीद थी। वहीं चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। जब भी घरेलू क्रिकेट में उन्हें मौका मिला, उसका उन्होंने भरपूर लाभ उठाया। 

शब्दों में बयां नहीं कर सकता खुशी
उन्होंने कहा कि जब इंडिया-ए टीम में उन्हें चुना गया तब भी उन्होंने अपने प्रयासों में कोई कसर नहीं छोड़ी। सिद्धार्थ कौल का कहना है कि टीम इंडिया में शामिल होकर उन्हें जो खुशी हासिल हो रही है, उसे वह शब्दों में बयां नहीं कर सकते। उनका बस यही प्रयास रहेगा कि यहां जो भी मौका उन्हें मिलता है, वह उसमें अपना बेहतर प्रदर्शन करें। इंडिया-ए में उन्हें विदेशी खिलाडिय़ों के विरुद्ध खेलने का मौका मिला है, इसलिए एकदिवसीय मैचों में उन्हें कोई विशेष कठिनाई नहीं होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News