घर में तैयार हो रहा था नशे का यह सामान, पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश

punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2017 - 07:08 PM (IST)

इंदौरा: पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत अवैध शराब के विरुद्ध की गई कारवाई में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए एस.डी.पी.ओ. नूरपुर मेघनाथ चौहान ने बताया कि एस.पी. कांगड़ा रमेश छाजटा के दिशा-निर्देशों के अनुसार यह कारवाई अमल में लाई गई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जोनी कुमार पुत्र कश्मीरी लाल निवासी त्यौड़ा अपने घर में शराब की भट्ठी चला कर अवैध रूप से शराब तैयार कर रहा है। इस पर ठाकुरद्वारा पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को आरोपी के घर दबिश देने के निर्देश दिए गए।

शराब की भट्ठी को किया तहस-नहस 
पुलिस ने जैसे ही उसके घर में दबिश दी तो पुलिस टीम को देखते ही आरोपी ने भागने का प्रयास किया, जिसे विफल करते हुए पुलिस ने उसे धर दबोचा। इस दौरान पुलिस ने उसके घर में चल रही शराब की भट्ठी को तहस-नहस कर दिया व शराब तैयार करने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले अन्य उपकरणों तथा तैयार की गई  40 हजार मिलिलीटर  शराब को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध हि.प्र. आबकारी अधिनियम 39-33-11 के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है तथा आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News